अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – यवतमाल के मारोतराव वादाफले कृषि महाविद्यालय के छात्र महेश अकर्ते ने किसानों की खेत की मेड पर जाकर किसानों को जैविक खाद बनाने की जानकारी दी. वहीं रासायनिक खाद से जमीन पर होनेवाले दुष्परिणामों के बारे में किसानों को मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.ए. ठाकरे, उप प्राचार्य एम. कडु, प्राध्यापक चावरे, सरपंच वनिता राऊत, उपसरपंच संजय शिंदे, पुलिस पाटिल काशीराम पवार मौजूद थे.