अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में छात्रों का पहले दिन जोरदार वेलकम

गिरिजन विद्यालय में प्रवेशोत्सव, निकाली रैली

* अल्पोहार का वितरण
* तहसील में जगह-जगह किया गया स्वागत
चिखलदरा/दि.3-अमरावती के श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित चिखलदरा के गिरिजन विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया. शालेय सत्र प्रारंभ के पहले दिन छात्रों का विद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया. छात्रों में शिक्षा के प्रति रूचि निर्माण होने के उद्देश्य से एक नवीनतम उपक्रम लिया गया. छात्रों की जिप्सी मोटर वाहन में रैली निकाली गई. रैली की शुरूआत में तहसीलदार अश्विनी जाधव ने बच्चों को गुलाब पुष्प देकर उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके बाद चिखलदरा पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक आनंद पिदूरकर, पीएसआई सचिन पाटील ने शुभकामनाएं देकर मार्गदर्शन किया. रैली ग्रामीण अस्पताल परिसर में पहुंचने पर वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सतीश प्रधान, डॉ.अशोक जुमले ने छात्रों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी. इसी तरह चिखलदरा नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष भास्कर हरमकर, पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र सोमवंशी, पूर्व नगरसेवक राजेश मांगलेकर, चिखलदरा पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अशरफ भाई, तहसील अध्यक्ष मनोज शर्मा, नारायण येवले ने भी छात्रों को गुलाब पुष्प देकर उन्हें प्रोत्साहित किया. विद्यालय के प्रभारी मुख्याध्यापक मोहन चव्हाण ने छात्रों का मार्गदर्शन कर स्वागत किया. इस उपक्रम का सफल नियोजन प्रभारी मुख्याध्यापक मोहन चव्हाण ने किया. सभी छात्र-छात्राओं को अल्पोहार दिया गया. उपक्रम के लिए श्रीकांत वानखडे, अजय सोलंके, सुनील चव्हाण, सुवर्णा, माधुरी तायडे, वर्षा बक्शी, राहुल वानखडे, हेमंत बक्शी, लोकेश खेरडे, नंदकिशोर मरोडकर व अभिभावकों का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button