अमरावती / दि. २८– राजापेठ स्थित रेड्डीज इंग्लिश स्कूल में अंग्रेजी कविता पठन स्पर्धा आयोजित की गई. इस स्पर्धा में सहभागी होकर छात्रों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. सर्वप्रथम मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे ने दीपप्रज्वलन कर माता सरस्वति की प्रतिमा का पूजन किया. कार्यक्रम के आरंभ में कक्षा १ ली विद्यार्थियों ने सेव वॉटर पर कविता प्रस्तुत कर पानी का महत्व बताया. इसी तरह अन्य कक्षा के विद्यार्थियों ने पृथ्वी का महत्व, फूलों का महत्व, विविध पक्षी और ऋतुओं क ेबारे में जानकारी देकर महत्व बताया. और पर्यावरण के प्रति महत्वपूर्ण संदेश दिया. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे एवं बिलकीस शेख ने छात्रों को प्रोत्साहित किया. स्पर्धा के परीक्षक के रूप में राणी संगेले उपस्थित थी. विजयी स्पर्धकों को पुरस्कार वितरित किए गए. संचालन वैशाली मैडम ने किया. आभार वर्षा मैडम ने माना.