व्हाटसप व सोशल मिडिया से बचे विद्यार्थी
गुणवंत विद्यार्थियों के सत्कार कार्यक्रम में डीसीपी पाटील ने कहा
असोसिएशन उर्दू महाविद्याल में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
अमरावती/ दि. 14 –जुनी बस्ती स्थित असोसिएशन उर्दू हाईस्कूल एंड ज्युनियर महाविद्याल में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को महाविद्याल में संपन्न हुआ. इस समय डीसीपी सागर पाटील के हाथों सभी सफल विद्यार्थियों को सायकिल व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संस्था अध्यक्ष आसीफ हुसैन, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील,हाजी मुस्ताक, हाजी अयुब खान, तनवीर आलम, अब्दुल मोबीन, नजर खान, नजीब खान, शारिक खान जावेद सर, सादिक अली, प्राचार्य हमीद शद्दा सहित परिसर व बडनेरा शहर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. पुलिस उपायुक्त सागर पाटील ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने हमेशा अच्छे मार्गदर्शन लेना चाहिए. यह इस शिक्षा की प्रतियोगी दौर में बहुत ही जरुरी है. इसी तरह विद्यार्थी सोशल मिडिया, व्हाट्सअप से बचे ताकि परीक्षा के समय आप अच्छे नंबरों से सफल हो सके. इस तरह की बात भी विद्यार्थियों के सामने पुलिस उपायुक्त पाटील ने कही. अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्था अध्यक्ष आसीफ हुसैन ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर सफल होने व संस्था का नाम रौशन करने की बात पर जोर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नासिर सर, अबिद सर,मुशिर सर, इर्शाद सर, फिरोज सर, जामील सर ने सफल प्रयास किया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य हमीद शद्दा ने उपस्थितों का आभार माना.