अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनौतियों का सामना करने विद्यार्थी हमेशा तैयार रहें

डॉ.सतीश कुलकर्णी ने सफलता का दिया मंत्र

* भारतीय महाविद्यालय में छटवां डिग्री प्रमाणपत्र वितरण समारोह
अमरावती/दि.4-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती संलग्नित स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में छटवां डिग्री प्रमाणपत्र वितरण समारोह बुधवार 3 अप्रैल को शानदार तरीके से संपन्न हुआ. समारोह में बतौर अध्यक्ष भारतीय विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी, प्रमुख अतिथि के रूप में विद्यापीठ के परीक्षा विभाग की प्र.संचालक मोनाली तोटे, भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य, महाविद्यालय के विविध संकाय के समन्वयक डॉ.अंबरीश कालीकर, डॉ. संग्राम रघुवंशी, डॉ.मीना दवंडे आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे. समारोह के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी ने कहा कि, आज के दौर में चुनौतियों का सामना करने के लिए विद्यार्थियों ने तैयार रहना चाहिए. इसके लिए आवश्यक गुणों को बताते हुए डॉ.कुलकर्णी ने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र दिया.
सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्वलन व प्रतिमा पूजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के मानव विद्या शाखा, वाणिज्य और व्यवस्थापन विद्याशाखा, विज्ञान और तकनीकी विद्यासंकाय के विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की गई. प्रस्तावना में प्राचार्य डॉ.आराधना वैद्य ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय यह सुरक्षित घरौंदा छोडकर जाते समय जीवन में सफल होने के लिए प्रयास, निरंतरता और जागरूकता कायम रखना जरूरी है, ऐसा कहा. इस अवसर पर मोनाली तोटे के हाथों विद्यार्थियों को पदवी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. मान्यवरों के हाथों स्व. श्रीधरराव चिंचमलातपुरे स्मृती पुरस्कार भूगोल परीक्षा में महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अमोल ओलीवकर को प्रदान किया गया. तथा प्रा. बी.जी.कडू की स्मृति में वाणिज्य व व्यवस्थापन विद्या संकाय में स्नातक स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर नकद पुरस्कार भाग्यश्री राऊत व शैलेश जोशी को प्रदान किया गया. इसी तरह विज्ञान विषय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अविनाश पवार को स्व.उमरलालजी केडिया स्मृती में नकद पुरस्कार व सम्मानचिह्न प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन मराठी विभाग प्रमुख डॉ. मीता कांबले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ. विजय भांगे, डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. विनोद कल्यामवार व सभी प्राध्यापकों ने प्रयास किए. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रा. डॉ.दीपलक्ष्मी कुलकर्णी, प्रा. संगीता कुलकर्णी, डॉ. सुमेध आहाटे, डॉ. मंगल भाटे,डॉ. संगीता देशमुख, डॉ. दया पांडे डॉ. भार्गवी चिंचमलातपुरे, डॉ. मीना डोईबोले, डॉ.विक्रांत वानखडे,डॉ.पल्लवी सिंग, प्रा. पंडित काले, डॉ. आम्रपाली वासनीक, डॉ. स्नेहा जोशी, डॉ. वैशाली बिजवे, डॉ. गायत्री चवाले, डॉ.नितीन तट्टे,डॉ.अनिल खांडेकर,डॉ. शर्मिष्ठा कुलकर्णी, डॉ दया पांडे, डॉ सुमेध वरघट, डॉ. रावसाहेब यादगिरे प्रमुखता से उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button