अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – महर्षि पब्लिक स्कूल ने कक्षा 10वीं के छात्रों को कम अंक दिये है. इस मामले की गहनता से जांच करने के संदर्भ में मनविसे की ओर से शिक्षाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि महर्षि पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्रों को शालेय शुल्क का भुगतान नहीं करने पर स्कूल प्रबंधक की ओर से संबंधित छात्रों को कम अंक दिये. जिससे उनका प्रतिशत कम हुआ है, यह आरोप स्कूल के छात्रों ने अभिभावकों के साथ मिलकर लगाया था. इसलिए शिक्षाधिकारी के नाते 15 दिनों में मामले की योग्य जांच कर छात्रों को न्याय देने की मांग की गई है. निवेदन सोैंपते समय मनविसे जिलाध्यक्ष धिरज तायडे, महिला सेना जिलाध्यक्ष रिना जुनघरे, हर्षल ठाकरे, सचिन बावनेर, नितीन बिजवे, संगीता मडावी, शैलेश सूर्यवंशी, अमन मडावी आदि उपस्थित थे.