सावित्री फुले आधार योजना में विद्यार्थियों का समावेश किया जाए
भीम शक्ति संगठना की मांग
अमरावती/दि.15– महाराष्ट्र शासन के अन्य पिछडा बहुजन कल्याण विभाग की ओर से छात्रालय में प्रवेश न मिलनेवाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो. इसके लिए ज्ञान ज्योति सावित्री फुले आधार योजना की शुरूआत 11 मार्च 2024 से शासन निर्णय अनुसार की गई थी. यह योजना विशेष पिछडा वर्ग के शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों के लिए शुुरू की गई थी. जिसमें हर जिले से 600 अर्थात 21 हजार 600 विद्यार्थियों के लिए योजना शुरू की गई थी.
किंतु इस योजना में 11 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों का समावेश नहीं किया गया. जिससे इन विद्यार्थियों पर अन्याय हुआ, ऐसा आरोप लगाते हुए भीम शक्ति संगठना ने इन विद्यार्थियों का समावेश योजना में करने की मांग निवेदन द्बारा की. जिसमें इस आशय का निवेदन भीम शक्ति संगठना विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पंकज मेश्राम ने संचालक अन्य पिछडा बहुजन कल्याण संचनालय पुणे तथा प्रादेशिक उप संचालक अमरावती विभाग के विजय सालवें को सौंपकर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की हैं.