छात्र भविष्य के भारत के स्तंभ बनें : अनिल अग्रवाल
प्रेरक भाषण से की छात्रों के कलागुणों की सराहना
* मदर्स पेट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक दिवस धूमधाम से मनाया
अमरावती/दि.13- अंबापेठ स्थित मदर्स पेट इंग्लिश स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह 12 जनवरी को भोसले हॉल, वीएमवी कॉलेज परिसर में एक भव्य और आकर्षक कार्यक्रम के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमरावती मंडल व मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल उपस्थित थे. संपादक अनिल अग्रवाल ने छात्रों के कलागुणों की सराहना की. उन्होंने एक प्रेरक और उत्साहजनक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छात्रों को भविष्य के भारत के स्तंभ बनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके, पूर्व नगरसेविका रश्मी नावंदर, महर्षि स्कूल और मदर्स पेट स्कूल की अध्यक्ष राधादेवी राठी, संस्था के ट्रस्टी नंदकिशोर राठी, स्कूल के अध्यक्ष प्रशांत राठी, मदर्स पेट स्कूल की डायरेक्टर स्वाती राठी सहित स्कूल मुख्याध्यापक सरिता ढोले आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के हाथों सरस्वति वंदना, दीप प्रज्वलन के साथ ही स्वामी विवेकानंद व राष्ट्रमाता जिजाबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. विधायक सुलभाताई ने अपनी उपस्थिति से समारोह को और भी गरिमामय बना दिया. स्कूल परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके पश्चात छात्रों ने एक सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसमें उनकी आवाजें एक साथ मिलकर एक मधुर संगीत बन गई. मुख्य अतिथि ने मेरिटोरियस छात्रों को सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया, जिन्होंने अपनी उत्कृष्टता और अकादमिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
अज्ञान से ज्ञान की यात्रा का सफर… यहीं आज के मदर्स पेट विद्यालय की परंपरा रही है. इसलिए सभी भारतीय त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इसी तरह वार्षिक स्नेसंमेलन का विषय ‘भारत के स्तंभ’ आधारशीला शून्य से शिखर तक जिसे छात्रों ने अपने नृत्य और नाटक प्रदर्शन के माध्यम से बहुत ही रंगीन और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया. छात्रों ने खेल, योग और स्केटिंग में भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों को बहुत प्रभावित किया. भारत की आधारशीला शिक्षक, डॉक्टर, इंजिनिअर, क्रिकेटर, सैनिक, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स ऑफिसर्स, सामाजिक कार्यकर्ता, क्रांतिकारी इन सभी के कार्य का महत्व बताने के लिए अलग अलग नृत्य सादर किये गये नर्सरी से जूनियर केजी के छात्रों के प्रदर्शन विशेष रूप से प्यारे और सराहनीय थे. जबकि पहली से दसवीं कक्षा के छात्रों ने अपने प्रदर्शन में उत्कृष्टता दिखाई, जिसे दर्शको ने बहुत पसंद किया.
निदेशक स्वाति राठी मैम ने वार्षिक स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें स्कूल की उपलब्धियों और प्रगति को रेखांकित किया गया और भविष्य के लिए दृष्टि और मिशन को परिभाषित किया गया. प्रिंसिपल सरिता ढोले ने छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया, जिससे वे भारत के सक्षम, आत्मविश्वासी और मजबूत स्तंभ बन सकें और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकें. संजय सर, समीना मैम, माधवी मैम और अनीता जुमाडे मैम ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा वृंदा मुक्तेवार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचाारियों ने सहयोग किया.