कला व खेल के प्रति दिलचस्पी निर्माण करें छात्र
उपविभागीय अधिकारी हिंगोले का आह्वान, खेल महोत्सव का उद्घाटन, १ हजार छात्र हुए सहभागी
मोर्शी /दि. १३-खेल तथा कला से व्यक्ति का मन, शरीर और मस्तिष्क मजबूत होता है. इसलिए किसी एक कला तथा खेल के प्रति दिलचस्पी निर्माण करने का आह्वान उपविभागीय अधिकारी नितीनकुमार हिंगोले ने किया.मोर्शी शिक्षा विभाग द्वारा तहसील स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन हाल ही में जिप शाला दापोरी के खेल मैदान पर हुआ. महोत्सव के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता गटविकास अधिकाीर उज्वला ढोले ने की. तथा उद्घाटन उपविभागीय अधिकारी नितीनकुमार हिंगोले ने किया. इस अवसरपर शिक्षक बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राऊत, राजेंद्र हूड, पशुधन अधिकारी रवींद्र पवार, नीलकंठ यावले, मनीष काले, आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना शिक्षा विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर गायकवाड ने किया. खेल महोत्सव में अनेक शालाओं ने उत्तम खेल का प्रदर्शन किया. जिप शाला दापोरी, पारडी, नेर, उमरखेड, वाघोली इन शालाओं ने अपनी कला-कौशल दिखाया. संपूर्ण मोर्शी पंस के कुल १ हजार छात्र महोत्सव में सहभागी हुए. कोरोना के बाद पहली बार यह महोत्सव आयोजित होने से अच्छा प्रतिसाद मिला. पंचायत समिति ने सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की. कार्यक्रम का संचालन गजानन चौधरी व मिर्झा मैडम ने किया. आभार मुजाहिद सर ने माना. समारोह को सफल बनाने सभी केंद्र प्रमुख, शिक्षक संगठन, तथा ग्रामवासियों ने सहयोग दिया.