अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थी स्वयं की पहचान बनाए- सुधीर केने

भुयार सर एज्युकेअर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सत्कार

अमरावती/दि.17– अपने सामने कौन आदर्श है यह खोजने की अपेक्षा स्वयं अपनी पहचान निर्माण कर दूसरे के सामने आदर्श बने, ऐसा आवाहन लेखक पत्रकार तथा शिक्षक सुधीर केने ने किया है. वे भुयार एयुक्युअर में विद्यार्थियों से संवाद साधते समय बोल रहे थे. विगत 30 वर्षो से सफलता की उज्वल परंपरा रखनेवाले भुयार सर एज्युक्येअर में विगत वर्ष के विद्यार्थियों के सत्कार समारोह में बोल रहे थे.
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षक, पत्रकार, लेखक, समुपदेशक वक्ता के रूप में सुधीर केने उपस्थित थे. अध्यक्ष के रूप में भुयार सर एज्यकेअर के संचालक बंडोपंत भुयार उपस्थित थे.कार्यक्रम का प्रास्ताविक विशाल बारबुध्दे ने किया. इस अवसर पर केने ने विद्यार्थियों को सफल होने के साथ एक अच्छा इंसान बनने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में शिवानी वानखडे, अनुष्का खराटे, नहुश माथनकर, अंजन थर्डक, विराज अकोलकर, पूर्वा पुनकर साची मुंदावणे, अनुज पडोले, आर्य साबले , आदित्य गावंडे, आर्या इंगले, हर्ष बेलोकार, अमर्त्य काकडे, स्वराज डुकरे, क्षितिा नांदुरकर, मंथन काले, ईश्वर गादे, सोहम ढाकरे, शाहू भोरे, नील गादे, सावरी राउत, गुनिका पटेल, कौस्तुभ चौधरी, श्रेया राठोड व शुभम जवंजाल का समावेश है.

Related Articles

Back to top button