अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थी करियर का चयन करते समय संकल्प, श्रध्दा व समर्पण पर ध्यान केन्द्रित करें

डॉ. क्षितिज पाटनकर का प्रतिपादन

मोर्शी / दि. 6– विद्यार्थी अपना करियर का चयन करते समय संकल्प श्रध्दा और समर्पण इन तीन बातोें पर अपना ध्यान केन्द्रीत करना चाहिए तथा संवाद कला, निर्णय क्षमता भी आत्मसात करनी चाहिए, ऐसा प्रतिपादन डॉ. क्षितिज पाटनकर ने व्यक्त किया. वे शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख के 126 वें जयंती समारोह में स्थानीय शिवाजी माध्यमिक शाला में आयोजित ‘21 व्या शतकातील आधुनिक करिअर्स’ विषय पर बोल रहे थे.
डॉ. क्षितिज पाटणकर ने आगे कहा कि कुछ वर्ष पूर्व परिस्थिति अलग थी. विद्यार्थियों को करियर में अवसर कम थे. फिर भी पात्र विद्यार्थियों की स्थिति साधारण रहती थी. फिर कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या फिर सरकारी नौकरी का पर्याय चुनकर अपना करियर बना पाता था. किंतु पारंपरिक प्रसिध्द पर्याय के बगैर अनेक उत्तम करियर पर्याय वर्तमान में उपलब्ध हैं. इस समय मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उप मुख्याध्यापक रविन्द्र जावरकर, शाला पर्यवेक्षक उध्दव गीद, सेवा निवृत्त तहसीलदार किशोर गावंडे, भारतीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संदीप राउत, पत्रकार अंबादास सीनकर, पत्रकार गजानन ढोंगे के साथ शाला के विद्यार्थी व सभी शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे.

Back to top button