अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्र डिग्री के साथ-साथ कौशल विकास पर भी दें ध्यान

विधायक सुलभा खोडके ने किया आह्वान

* केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह
* मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
अमरावती/दि.5-संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय, अमरावती से संलग्नित श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्वारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय, अमरावती द्वारा संयुक्त तत्वावधान में पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 4 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे स्थानिक श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के स्व. शंकरलाल राठी सभागृह में किया गया. हर वर्ष विश्वविद्यालय अपनी पदवी पूरी कर चुके विद्यार्थियों को पदवी प्रमाणपत्र वितरित करता है. लेकिन पिछले सात वर्षों से विश्वविद्यालय ने निर्देश दिया है कि कॉलेज ही पदवी प्रमाण पत्र वितरित करेगा. तदनुसार, स्थानीय महाविद्यालय में कुल 763 विद्यार्थियों में से 90 विद्यार्थियों को मंच पर पदवी प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. इसी प्रकार, महाविद्यालय के शोध केन्द्र से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में शोध कार्य पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में मेरिट सूची में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी ने की. विशेष उपस्थिति संस्था के कोषाध्यक्ष प्रकाश हेड़ा की रही तथा मुख्य अतिथि संजय खोडके, सदस्य विधान परिषद, सुलभा खोडके, विधान सभा सदस्य, प्राचार्य डॉ.राधेश्याम सिकची, सदस्य प्रबंधन परिषद, संगाबा अमरावती विश्वविद्यालय, साथ ही कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुलभा खोडके ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि, छात्रों को अपनी डिग्री के साथ-साथ कौशल विकास पर भी ध्यान देना चाहिए. डिग्री आपके जीवन का पहला कदम है और उसके बाद ही आपका जीवन वास्तव में शुरू होता है. इसके लिए प्रयास करें, कड़ी मेहनत करें और अच्छे सपने देखें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजय खोडके ने कहा कि, महाविद्यालयों में अकाउंट्स पर आधारित कौशल पाठ्यक्रम होने चाहिए. ताकि छात्र वास्तविक जीवन में इसका लाभ उठा सकें और नौकरी पा सकें.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और संत गाडगे बाबा तथा संस्था के संस्थापक श्री गणेशदास राठी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विश्वविद्यालय गान से हुई. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगड़िया ने रखी. अपने प्रस्तावना में उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों को सिर्फ डिग्री प्राप्त करने का ही सपना नहीं देखना चाहिए, बल्कि भविष्य में ऊंची उड़ान भरने की भी इच्छा रखनी चाहिए. हमे अपने सपनों को आकार देना चाहते हैं. उन्होंने छात्रों से इसके लिए अपने पंखों को मजबूत करने की अपील की. प्राचार्य डॉ. राधेश्याम सिकची ने कहा कि, मैं इस महाविद्यालय का पूर्व विद्यार्थी हूँ. किताबें पढना और प्राध्यापक से प्रश्न पूछना मुझे अच्छा लगता था. किताबों से मुझे अकाउंट का ज्ञान मिला किंतु वास्तविक जीवन में कॅशबुक से अंतिम लेखा कैसे लिखा जाता है इसका ज्ञान प्राप्त हुआ . आजकल प्रतिस्पर्धा बहुत बढ रही है. पढ़ाई के साथ-साथ हमे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करनी चाहिए. ताकि डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको नौकरी मिल सके. प्रकाश हेड़ा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं.
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में वसंतकुमार मालपानी ने कहा कि, विद्यार्थियों की प्रगति में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. छात्रों की उत्कृष्ट सफलता और उनके स्नातक होने के बाद शिक्षकों की कड़ी मेहनत स्पष्ट दिखाई देती है. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.वाणिज्य विभाग से प्रो. डॉ. अरुण हरणे वाणिज्य विभागाध्यक्ष और मानविकी शाखा से प्रो. डॉ. रविन्द्र कुमार शिरसाट हिंदी विभागाध्यक्ष ने पदवी प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम पढ़े.
इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. गायत्री तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. डॉ. तीर्थराज राय ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ. जया सवाईथुल, डॉ. गायत्री तिवारी, डॉ. जागृति व्यास, डॉ. अर्पिता लड्ढा, डॉ. रचना राठी के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने जबरदस्त प्रयास किये. पदवी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र उपस्थित थे.

Back to top button