अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्र अपने ज्ञान का उपयोग समाज के लिए करें

डॉ. चंद्रकांत जाधव ने किया आह्वान

* ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय में सातवां दीक्षांत समारोह
अमरावती/दि.27-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के 41 वें दीक्षांत समारोह के उपरांत ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय का सातवां पदवी वितरण समारोह 22 मार्च को आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शेगांव के माउली इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रकांत जाधव उपस्थित थे. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि, छात्रों ने स्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए. तथा अपने ज्ञान का उपयोग समाज के विकास के लिए करने आह्वान प्राचार्य जाधव ने किया. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष श्री ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रमुख अतिथि पूर्व अध्यक्ष एड. अशोक राठी, महाविद्यालय विकास समिति के आनंद लढ्ढा उपस्थित थे. समारोह में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से गुणवत्ता सूची में आए 19 छात्रों को स्वर्णपदक व नकद पुरस्कार देकर सत्कार किया गया. इसमें बीएस्सी अभ्यासक्रम से विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में आठवां स्थान व महाविद्यालय की गुणवत्ता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली छात्रा धनश्री विनोद घोडेस्वार तथा बीबीए अभ्यासक्रम में विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्यामल मनोज बांडे, बीसीए में विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त यश प्रमोदराव येवले, बी.व्होक में गुणवत्ता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त सुमित सतीश इंगोले, पीजीबीई अभ्यासक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त आदिती रमेश वडस्कर तथा विज्ञान पारंगत एमएस्स्ी वनस्पतिशास्त्र विषय में विद्यापीठ गुणवत्ता सूची में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कोमल पृथ्वीराज सोनी व मुस्कान अरूणकुमार दादलानी इन छात्रों को सुवर्ण महोत्सवी वर्ष सुवर्णपदक तथा अन्य मेडल व नकद पुरस्कार मान्यवरों के हाथों वितरित किए गए. इसी कार्यक्रम में आचार्य पदवी प्राप्त विद्यार्थी एस.डी.गावंडे, एस.जी.अग्रहरी, जे.पी.कुंदवानी, एच.बी.कलंत्री, ए.पी.निले, वर्षा अग्रवाल का सत्कार किया गया. तथा राष्ट्रीय स्तर पर हुए युवा महोत्सव में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करने वाले व राष्ट्रीय युवा महोत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रगती सुधा व प्रथमेश अडालगे का सत्कार किया गया. पदवी वितरण कार्यक्रम में कुल 298 छात्रों को पदवी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, महाविद्यालय विकास समिति सदस्य डॉ. किरण सांगवे, डॉ. संजय खोब्रागडे, डॉ. संजय ईश्वरकर, डॉ. वर्षा तोडरे, कार्यालय प्रमुख मनीष महाजन, छात्र प्रतिनिधि सुमेर तिवारी वे ऐश्वया तारवाणी, डॉ.पी.बी.रघुवेशी, डॉ. नरेंद्र शहारे, ए.के.शेंडे, डॉ. प्राची अग्रवाल, डॉ. गजानन राउत, डॉ. शैला निबजिया, डॉ. सागर कुथे, ए.एम.टेंभरे उपस्थित थे.

Back to top button