अमरावतीमहाराष्ट्र

मजबूत लोकतंत्र के लिए छात्र करें मतदान जनजागृति

जिलाधिकारी कटियार ने किया आह्वान

* विद्यापीठ में मतदाता जनजागृति व समता रैली का आयोजन
अमरावती/दि.15-लोकतंत्र मजबूत व सशक्त होेने के लिए प्रत्येक नागरिकों ने अपना कर्तव्य समझते हुए मतदान करना आवश्यक है. लोकतंत्र में मतदान का प्रतिशत बढें, इसके लिए फर्स्ट टाइम व्होटर रहने वाले छात्रों ने मतदान की जनजागरूकता समाज व अपने परिसर तथा शहर में करने का आह्वान जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया.
विद्यापीठ में डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र द्वारा भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती निमित्त आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते ने की. इस अवसर पर प्र-कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, पूर्व व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रफुल्ल गवई, डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण मान्यवरों के हाथों किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिजित इंगले ने किया. आभार आभार डॉ. रत्नशील खोब्रागडे ने माना.
समता रैली का भव्य आयोजन
संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक तक मतदान जनजागृती व समता रॅली का भव्य आयोजन किया गया. जिलाधिकारी सौरभ कटियार व कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते के हाथों रैली की शुरुआत की गई. इस रैली में विद्यापीठ के सभी अधिकारी, विविध प्राधिकारिणी के सदस्य, शैक्षणिक व प्रशासकीय विभागप्रमुख, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, भारतीय महाविद्यालय, पी.आर. पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय व प्रो. राम मेघे अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय के रा.से.यो. विद्यार्थी पथक व विविध शैक्षणिक विभाग के विद्यार्थी बडी संख्या में सहभागी हुए थे. इस अवसर पर विविध सामग्री की वितरण, पंछियों के लिए जलपात्र का वितरण किया गया.

 

Related Articles

Back to top button