अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थी सफलता मिलने के लिए करे कडी मेहनत

जिलाधिकारी सौरभ कटियार के वक्तव्य

विद्याभारती जेम्स व्दारा आयोजित जोश 2024 संपन्न
अमरावती/दि.02– स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय में जेम्स अंतर्गत वार्षिक स्नेहसम्मेलन जोश 2024 का बुधवार 31 जनवरी को आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ कटियार व उनकी पत्नी मोनिका कटियार ने भेंट दी. इस समय जिलाधिकारी कटियार ने मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि पुरे विदर्भ में बेहतरीन शिक्षा देने वाली विद्याभारती एक नामांकित संस्था है. संस्था में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थी की प्रशंसा करते हुए उन्होनें कहा कि जीवन को उत्कृष्ठ बनाने के लिए अपने कलागुणों के साथ ही पढाई भी बहुत महत्व की है. विद्यार्थियों को इसका ध्यान रखना चाहिए. खुद को बनाने के लिए विद्यार्थियों ने सफलता के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम करना जरुरी है. इस समय संस्था उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठौड ने सौरभ कटियार का सपत्नी सत्कार किया.इस समय ग्रामीण पुलिस उपाधिक्षक विक्रम साली, पीआई अनिल कुरलकर, एसीपी मनीष ठाकरे, व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण विभागीय सहायक संचालक रवी लोखंडे, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यवस्थापक अरविंद मिश्रा, बैंक ऑफ बडोदरा व्यवस्थापक अमोल पंचभाई, विभागीय अधिकारी इंगले सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे.

बदलते भारत की बदलती तस्वीर भारत की चंद्रयान मुहिम को सफल होने पर चंद्रयान की उडान देश का अभियान इस संकल्पना को लेकर जेम्सव्दारा आयोजित जोश 2024 का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के विद्यार्थियों के छुपे हुए कला गुणों को नयी दिशा मिले, साथ ही उनको उनके अधिकारों का मंच मिले, विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढे, इसके लिए जोश 2024 व्दारा विभिन्न तरह की कलाओं का प्रदर्शन रंगमंच पर प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों की बुध्दि कौशल को गति मिले इसके लिए प्रश्नमंजुषा व वक्तृत्व स्पर्धा ऐसे कार्यक्रम भी लिए गए. इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद विद्याभारती के विद्यार्थियो व पालकवर्ग ने लिया. विद्यार्थियों के बीच देश भक्ती की भावना जागे इसके लिए वार्षिक जोश 2024 में महाविद्यालय के कलाकार विद्यार्थियों ने गीतगायन, नृत्य, नाटिका, एकांकी, राष्ट्रभक्ती पर कार्यक्रम, स्वरधारा, फैशन शो ऐसे कई बेहतरीन कार्यक्रम विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए. स्नेहसम्मेलन विद्याभारती शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष रावसाहेब शेखावत व विद्याभारती जेम्स के अध्यक्षा मंजरी शेखावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठौर, सचिव डॉ. अशोक चव्हाण, संस्था कोषाध्यक्ष रघुनाथ रोडे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर, फार्मसी प्राचार्य डॉ. एस.डी.पांडे, शिक्षण शास्त्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.वी. शिरभाते, आईटीआई के प्राचार्य जी.बी. तंवर, विद्याभारती जेम्स के समन्वयक उपप्राचार्य एच.के. सिसोदिया, व डॉ. ए.डी. चव्हाण, डॉ. आर.एम.पाटील, मनिंदर मोंगा, प्रा. अथर इकबाल, व कोर कमेटी के विद्यार्थी तनय लोहीया, आकृती कोटेगावकर, श्रीकांत किल्लोर, जानवी बोबडे, अनंत पाटणकर, अक्षत तिवारी ने परिश्रम किया. वही कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभाग प्रमुख शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

417 विद्यार्थियों ने लिया सहभाग
प्रसिध्द नृत्यांना हेलन को समर्पित कर कुछ विद्यार्थियों ने उनके व्दारा अभिनीत अनेक फिल्मी गीतों की प्रस्तुती दी. फैशन शो में व शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को इस वर्ष पुरे 350 वर्ष पुरे हो रहे है. राज्याभिषेक तक आविष्कार प्रस्तुत किया. जिसमें गीत स्पर्धा के परिक्षक के रुप में प्रतिभा रोडे, विक्की हांडा उपस्थित थे. नाटक का परिक्षण प्रा. अमोल अढाऊ, रत्नाकर शिरसाट ने किया. नृत्य स्पर्धा का परिक्षण अंबु सेदाणी व प्रकाश मेश्राम ने किया. फैशन शो का प्रशिक्षण माधुरी सुधा व सारंग कडु ने किया. वाकृत्व स्पर्धा का परिक्षण ड. शिरसाट, प्रा. अनुप नांदगांवकर, प्रा.निलकंठ जाधव ने किया. विभिन्न स्पर्धा में महाविद्यालय के 417 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. इसी तरह स्नेह सम्मेलन मेें परिसर के सभी महाविद्यालय के लगभग 8500 विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button