खेल सप्ताह में विद्यार्थियों का दिखा उत्साह
पीआर पोटे पाटिल एजुकेशनल ग्रुप में आयोजन
अमरावती/दि.29– पी.आर.पोटे पाटिल एजुकेशनल ग्रुप अमरावती में 28 दिसंबर से 1 जनवरी दौरान खेल सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन स्पोर्ट अँड यूथ अफेअर्स महाराष्ट्र के डिप्टी डायरेक्टर विजय संतान के हाथों किया गया. इस अवसर क्रीडा ज्योत प्रज्वलित कर खेल महोत्सव की शुरुआत की गई. खेल सप्ताह में अभियांत्रिकी, एमबीए, एमसीए, आर्किटेक्चर महाविद्यालय, फार्मसी महाविद्यालय, आयुर्वेदिक महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग महाविद्यालय, बीएड महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी टीम का प्रात्यक्षिक दिखाया. क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल इन खेलों का खेल सप्ताह में समावेश है. विजेता टीम को पुरस्कार दिया जाएगा.
उद्घाटन अवसर पर विजय संतान ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि, अभ्यास के साथ खेल को भी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए. तभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा. उद्घाटन समारोह में पी.आर.पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.टी.इंगोले, आयुर्वेदिक महाविद्यालय के डीन डॉ.श्यामसुंदर भुतडा, नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुज्ञान गवई, फार्मसी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.दीप्ती रईकर, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा.नितेश चौधरी, आर्किटेक्चर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय देशमुख, पी.आर.पोटे इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य प्रा.सचिन दुर्गे, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ.मोहम्मद झुहेर, पी.आर.पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल के उपप्राचार्य प्रा.सोनल निस्ताने, स्टुडन्ट वेलफेअर डीन डॉ.सनप्रीतकौर नंदा, स्पोर्ट डायरेक्टर प्रा.संदीप ठाकरे, प्रा.सुयोग तायडे सहित सभी विभाग प्रमुख, शिक्षक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.