अमरावतीमहाराष्ट्र

शिव इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट

अमरावती/दि. 7– बापू कॉलोनी स्थित शिव इंग्लिश स्कूल ने अपना 40 वां वार्षिक उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया. बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और स्वागत डांस के साथ की गई.
शिव इंग्लिश स्कूल की कार्यकारिणी समिति की अध्यक्ष अनुराग तरडेजा का सभागार में पहुंचते ही स्वागत किया गया. इसके बाद दीप प्रज्वलित किया गया. स्कूल प्रिसिपल श्रीमती रोशनी झामनानी ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया. पहली परफार्मेंस स्कूल के नन्हे-मुन्नों की रही, जिसमें उन्होंने बड़ा ही आकर्षक डांस प्रस्तुत किया. इसके बाद बच्चों ने गोवा राज्य पे नृत्य प्रस्तुत किया. स्कूल के विद्यार्थियों ने सिंधी कॉमेडी ड्रामा प्रस्तुत किया. वहीं विद्यार्थियों ने भारत के अलग अलग राज्यों की शान पर नृत्य प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने गिद्दे और भांगडे पर भी प्रस्तुति दी. केजी 2 की एकता तायडे, कक्षा 1 की स्माइली धाड़से व कक्षा 1 की स्वरा दफ़ाड़े व गौरी राठौड़ ने अपने नृत्य से सबका दिल जीत लिया. विद्यार्थियों ने बॉलीवुड के अलग-अलग गानों पे बड़ा ही आकर्षित नृत्य पेश किया. कक्षा 10 वीं के छात्रों ने बुरी आदतों से होने वाले नुकसानों पर नाटक प्रस्तुत कर संदेश दिया के हमें बुरी आदतों से बचना चाहिए.
विद्यार्थियों के बाद टीचर्स ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया. रोशनी झामनानी मैडम ने सर्वशक्तिमान का आभार व्यक्त करने के बाद स्कूल के अध्यक्ष अनिल तरडेजा व अनुराग तरडेजा का आभार व्यक्त करते हुए मैनेजमेंट टीच श्रीमती नेहा तरडेजा मैडम, श्रीमती भाविका तरडेजा मैडम, श्रीमती सोनल तरडेजा मैडम व श्रीमती नम्रता तरडेजा मैडम का आभार व्यक्त किया. विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है. इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और सीखने की प्रक्रिया में कभी पिछड़ना नहीं चाहिए.

Back to top button