* अमरावती तहसील स्तरीय खेल महोत्सव का उद्घाटन
अमरावती/दि.10-छात्रों के खेल, कला और सांस्कृतिक गुणों को बढावा मिलना चाहिए. उनके भीतर छिपे गुणों को आम लोगों के सामने आना चाहिए. छात्रों को प्रोत्साहन मिलें, इसके लिए हरप साल खेल, कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है, यह बात तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने कही.
अमरावती पंचायत समिति अंतर्गत तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. खेल महोत्सव अंजनगांव बारी के जनता माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर 9 व 10 जनवरी को आयोजित किया है. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनील राणा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गटशिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में नितिन गुडधे पाटिल, थानेदार सुनील चव्हाण, सरपंच शोभा खडसे, उपसरपंच अरविंद निंबरते, प्राचार्य विनोद मुगल, जगदिश अंबाडकर, विवेक गुल्हाने, विरेंद्र लंगडे, बंडू डखरे, पुलिस पाटिल निशा तेटू, जगदिश गडवाले, विवादमुक्त समिति के अध्यक्ष विलास निचत, शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष गजानन पाटिल, गोपाल हटवार, मोहम्मद आरिफ उपस्थित थे. खेल महोत्सव में 600 खिलाडी व 150 शिक्षक सहभागी हुए है. इस समय खिलाडी व पंच को विजय उमप ने शपथ दिलायी. प्रस्तावना शिक्षा विस्तार अधिकारी सुधीर खोडे ने रखी. संचालन वनिताव बोरोडे जावरकर ने किया. आभार संदीप बोडखे ने माना. खेल महोत्सव में गटशिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे, शिक्षा विस्तार अधिकारी संदीप बोडखे, सुधीर खोडे, केंद्र प्रमुख अजित पाटिल, अफसर खान, मोहन जाधव, संजय कोकाटे, सुमती देखणे, स्मृति बाबरेकर, अनिल डाखोडे, नंदकुमार झाकर्डे, सुभाष सहारे, इकबाल पटेल, संध्या राठोड, रामेश्वर स्वर्गीय, आयेशा बेगम सहित मुख्याध्यापक, शिक्षक, विषय साधन व्यक्ति, विशेष शिक्षक उपस्थित थे.
* बहारदार सांस्कृतिक कार्यक्रम
खेल महोत्सव के उद्घाटन के पश्चात शाम में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नौनिहालों ने रंगारंग कलाविष्कार प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस समय मलकापुर, डवरगांव व कठोरा बु. के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया.