दर्यापुर बस डिपो पर विद्यार्थियों का ठिया आंदोलन
ग्रामीण क्षेत्रों हेतु समय पर बस नहीं छोडे जाने को लेकर जतायी नाराजगी
दर्यापुर/दि.26 – दर्यापुर बस डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने हेतु समय पर बसें नहीं छोडे जाने के चलते बसों के जरिए स्कूल आना-जाना करने वाले विद्यार्थियों को काफी नुकसान हो रहा है. जिसकी ओर बार-बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद दर्यापुर डिपो प्रबंधन द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही. जिसके चलते संतप्त हुए विद्यार्थियों ने गत रोज दर्यापुर बस डिपो में करीब 2 घंटे तक ठिया आंदोलन किया और इस दौरान बस डिपो से एक भी एसटी बस को बाहर नहीं जाने दिया गया. साथ ही इस आंदोलन के चलते डिपो के सामने वाली सडक पर काफी देर तक ट्रैफिक जाम वाली स्थिति भी बनी.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर से दहीहांडा गांव जाने वाली बस रोजाना दोपहर 3 बजे दर्यापुर बस डिपो से चलाई जाती है. लेकिन विगत कई दिनों से इस बस के छुटने का टाइम टेबल गडबडा हुआ है. जिसे लेकर विद्यार्थियों सहित कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा डिपो व्यवस्थापक को निवेदन सौंपे जा चुके है. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. गत रोज दोपहर भी दर्यापुर बस डिपो पर दहीहांडा की ओर जाने वाले कई विद्यार्थी बस का इंतजार करते हुए बैठे थे. लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद 2 घंटे बीत जाने के बावजूद भी बस नहीं आयी. जिसे लेकर विद्यार्थियों द्वारा डिपो मैंनेजर से बात करने पर डिपो मैंनेजर ने विद्यार्थियों के साथ डांटडपट कर डाली. इससे संतप्त होकर विद्यार्थियों ने दर्यापुर बस डिपो के सामने ठिया आंदोलन करना शुरु कर दिया और बस डिपो से एक भी बस को बाहर नहीं जाने दिया गया. साथ ही जब तक दहीहांडा की बस नहीं लगती, तब तक आंदोलन जारी रखने की भूमिका भी स्पष्ट की. इसके अलावा आक्रामक हुए विद्यार्थियों ने दर्यापुर डिपो के आगार व्यवस्थापक का भी तुरंत तबादला किये जाने की मांग उठाई. इस घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस सहित एसटी महामंडल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने संतप्त विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर शांत करने के साथ ही दहीहांडा की ओर जाने वाली बस भी उपलब्ध कराई. जिसके बाद विद्यार्थियों ने अपने ठिया आंदोलन को पीछे लिया.