कक्षा 8 वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा में हिस्सा लें विद्यार्थी
विधायक सुलभा खोडके ने किया आवाहन
-
10 अप्रैल को होनी है परीक्षा
अमरावती/दि.1 – राज्य के आर्थिक दुर्बल घटक से वास्ता रखनेवाले विद्यार्थियों में से प्रज्ञावान विद्यार्थी खोजने की दृष्टि से चलाई जानेवाली छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) की परीक्षा अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है. इस वर्ष कक्षा 8 वीं के छात्र-छात्राओं हेतु आगामी 10 अप्रैल को छात्रवृत्ति परीक्षा ली जानी है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने आवाहन किया है कि, कक्षा 8 वीं में पढनेवाले सभी विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होकर छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना चाहिए.
बता दें कि, इस परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की भी शुरूआत हो गई है और परीक्षा परिषद की वेबसाईट पर शालाओं के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए पात्र रहनेवाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक प्रतिमाह 1 हजार रूपये व वार्षिक 12 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है.