छात्रों ने सिखे आपदा सुरक्षा के गुर

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२१ – हाल ही में मोर्शी के भारतीय महाविद्यालय के रासेयो, उपविभाग, पर्यावरण मित्र मंडल और अमरावती के कार्स के संयुक्त तत्वावधान में परतवाडा तहसील के धारखोरा झरने पर आपदा प्रबंधन कार्यशाला के लिहाज से रिवर क्रॉसिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमेें रासेयो के 55 स्वयंसेवक शामिल हुए. आपदा प्रशिक्षण कार्य के लिए अमरावती के अद्वेत केवले, अकोला के पर्वता रोही संस्था के अमोल पवार, स्वप्नील बडे, शिवराज बुले, प्रनव गावंडे ने रिवर क्रॉसिंग का प्रशिक्षण दिया. इस उपक्रम में प्रा. डॉ. सावन देशमुख, प्रा. डॉ. शिरिष टोेपरे, प्रा. डॉ. दिपाली देशमुख, प्रा. साकेत चिंचमालातपुरे, प्रा. गोपाल भलावी ने छात्रों को मार्गदर्शन किया. इस उपक्रम में प्रितम पडोले, अक्षय लुंगे, इरफान शेख, प्रितम कोंगे, राहुल मानकर, धनश्री रोडे, दिव्या कुमरे, वैशाली धुर्वे, पल्लवी ठाकरे, पुनव टोहने, अचन लुंगे, निशा कुकडे आदि स्वयंसेवकों ने सहभाग लिया.