स्पर्धा परिक्षा मार्गदर्शन शिवीर का विद्यार्थियों ने लिया लाभ
छत्रपती शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड का आयोजन
अमरावती/दि.25– शहर के जमील कॉलोनी स्थित मनपा उर्दू माध्यमिक शाला में आज मंगलवार को छत्रपती शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड की ओर से स्पर्धा परिक्षा मार्गदर्शन शिवीर व कैरियर गाईडंस सेमीनार का आयोजन किया गया. इस शिवीर के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्पर्धा परिक्षा व उसके महत्तव के बारे में उपस्थित मान्यवरों के व्दारा जानकारी प्राप्त की.
मार्गदर्शन शिवीर व सेमीनार की अध्यक्षता मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में शाला मुख्याध्यापक अब्दुल सईद, क्राईम ब्रांच पीआई राहुल आठवले, याह्या खान पठान, मेराज खान पठान, साहयक शिक्षक मुजफ्फर अहेमद, दिलबर शाह, मनपा स्कूल क्रमांक 8 के मुख्याध्यापक युसुफ खान आदि मंचासीन थे. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रमुख अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. प्रास्ताविक भाषण के दौरान छत्रपती शिवाजी महाराज ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष याह्या खान पठान ने आईएस परिक्षा में मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों की उपलब्धि व उनकी सफलता के पीछे जिद्द के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन हफीज खान ने किया व आभार अंसार अहेमद ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दाऊद खान, राजिक अली शाह, रिजवान अहेमद, मो.दानिश, मो. सादिक, अनवार आतिफ, समीना सुलताना, सबहा सिद्दीक, अरशीया कौसर, निशाद सिद्दीकी, अरशिया फईम, उमैर खान, दुर्रे शहवर, सै. इब्राहिम मिया सहित मनपा उर्दू शाला के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छत्रपती शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने किया.
विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासील करने करे मेहनत
अपने मार्गदर्शन भाषण में अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक राहुल आठवले ने छात्र-छात्राओं को आईएस व आईपीएस परिक्षा के बारे में बहुत ही बारिकी से जानकारी देकर सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासील करने का आवाहन किया.