अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाताओं में जनजागरण करने छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी

आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महिावद्यालय का उपक्रम

दर्यापुर/दि.4– आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय की ओर से मतदाता जनजागृति के लिए प्रभात फेरी निकाली गई. स्वीप अंतर्गत मतदाताओं के जनजागृति के लिए और मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिले में विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. इसी कडी में आज साप्ताहिक बाजार के दिन आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय की ओर से शहर में प्रभात फेरी निकाली गई. इस रैली में करीब 250 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे. इसके साथ ही ज्योति बांबल के मार्गदर्शन में कल्पना चावला गाईड पथक की छात्राएं सहभागी हुई थी. आदर्श हाईस्कूल के मुख्याध्यापक मनोज देशमुख, दर्यापुर के नायब तहसीलदार जमदाडे, पंचायत समिति के गटसमन्वयक सुनील स्वर्गीय, आदर्श हाईस्कूल के नोडल अधिकारी प्रा. संजय बोचे ने विद्यार्थियों को मतदाता जनजागृति का आह्वान किया. अपने घर, रिश्तेतदार, गांव में मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया. रैली दौरान विद्यार्थियों के हाथ में विविध बैनर ने लोगों का ध्यान खिंचा. प्रभात फेरी के लिए उपमुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, पर्यवेक्षिका ज्योती बांबल, शिक्षक प्रतिनिधी अनिल भारसाकले, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रभारी प्रा. प्रशांत गावंडे, प्रा. तृप्ती टोंगसे, प्रा. कलसकर प्रा. रुपाली देशमुख, प्रा. दिप्ती बिहाडे, प्रा. शैलेश कणखर, प्रा. आशिष टोपले, प्रा. आदित्य बारब्दे, क्रीडा शिक्षक सचिन खांडे उपस्थित थे. सभी शिक्षकों को मतदान की शपथ देकर समापन किया गया.

Related Articles

Back to top button