बर्हाणपुर में छात्रों ने निकाली मतदाता जनजागरण रैली
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजन
मोर्शी/दि.29-जिला परिषद प्राथमिक शाला, बर्हाणपुर की ओर से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस विविध उपक्रमों के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांव में मतदाता जनजागण रैली निकाली गई तथा मतदाताओं को मतदान का अधिकार आजमाने के लिए शपथ दिलाई गई. रैली दौरान ‘मतदार राजा जागा हो, लोकशाहीचा धागा हो’ यह संदेश देकर गांव में भ्रमण किया गया. इस उपक्रम के लिए शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष दीपक तुले, सरपंच विशाल झाडे, मुख्याध्यापक दिलीप चांदूरे, शिक्षक तथा बीएलओ डॉ.निलेशकुमार इंगोले, लक्ष्मण शेकार, नरेंद्र चवरे, नवमतदाता यशस्वी झाडे, भारती गंधे, शीतल बांबल, पूर्व छात्रा ईश्वरी शेकार, अंजली ढेवले, प्राची ढेवले, दिव्यांनी भागवत, अर्पिता ढेवले, सहायिका मनोरमा इसल, विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएलओ डॉ.निलेशकुमार इंगोले तथा मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे ने प्रयास किए.