नांदगांव पेठ /दि. १-महाविद्यालयीन छात्रों ने शिक्षा प्राप्त करते समय अपना लक्ष्य निश्चित कर ईमानदारी से प्रयास करने पर सफलता जरूर मिलती है, यह बात जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे ने कही. स्व.दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नांदुरा लष्करपुर में आयोजित विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. महाविद्यालय के रासेयो द्वारा सात दिवसीय शिविर दत्तक ग्राम नांदुरा लष्करपूर में आयोजित किया. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण बालापुरे ने की. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य नितीन हटवार, संस्था के उपाध्यक्ष निदान बारस्कर, सरपंच रघुनाथ सावले, हरीष मोरे, नांदगाव पेठ की ग्रामविकास अधिकारी हर्षदा बोंडे, नांदुरा लष्करपूर की ग्रामसचिव वर्षा रामटेके, मुख्याध्यापक श्रीकृष्ण लांजेवार, बालासाहेब खवल, किशोर भिलकर, नंदू खडसे, दिनेश मोरे उपस्थित थे.रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोविंद तिरमनवार ने शिविर के आयोजन की भूमिका स्पष्ट करते हुए शिविर में आयोजित विविध उपक्रमों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर निदान बारस्कर, हरीश मोरे, नितीन हटवार ने छात्रों को मार्गदर्शन किया. शिविर में ग्रामस्वच्छता, महिला सक्षमीकरण, जलसंधारण, पर्यावरण संरक्षण के तहत विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथही छात्रों के व्यक्तित्व विकास की द़ृष्टि से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया है. सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुनीता बालापुरे ने किया. आभार सहकार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुभाष पवार ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक, प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे