अमरावती

विद्यार्थियों की गणवेश प्रक्रिया आचार संहिता में अटकी

शैक्षणिक सत्र समाप्त होने में बचे केवल तीन महीने

अमरावती/दि.31 – प्राथमिक शलााएं शुरु नहीं किए जाने की वजह से विद्यार्थियों को गणवेश वितरण की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. गणवेश खरीदे के लिए प्राप्त निधि 31 मार्च तक खर्च करनी होती है. किंतु अब तक गणवेश खरीदी प्रक्रिया शुरु नहीं की गई. अब ग्रामपंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पश्चात गणवेश खरीदी प्रक्रिया अटक गई है. 9 वीं से 12 वीं तक शाला, महाविद्यालय शुरु किए जाने के पश्चात अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों को गणवेश वितरण की हलचल शुरु की गई थी. किंतु आचार संहिता लागू किए जाने से गणवेश वितरण प्रक्रिया अटक चुकी है.
समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों को निशुल्क गणवेश मिलने के उद्देश्य से शाला व्यवस्थापन समिति द्वारा कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए थे. जिसके लिए निधि समय पर उपलब्ध करवायी गई थी. कुल मांग के 50 प्रतिशत निधि मंजूर किए जाने का पत्र शासन द्वारा दिया गया था. इस बार केवल एक ही गणवेश दिए जाने की सूचना जिला परिषद, नगरपालिका व महानगरपालिका को दी गई थी.

Related Articles

Back to top button