अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – अमरावती विद्यापीठ की परीक्षाएं ऐन मौके पर टाल देने का निर्णय लिए जाने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. युवा सेना की ओर से इस बात को गंभीरता से लेते हुए आज विद्यापीठ के प्रशासकीय विभाग के अधिकारी को निवेदन दिया गया और जल्द से जल्द सुधारित टाइमटेबल घोषित करने की मांग की गई अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. निवेदन में बताया गया कि विद्यापीठ की ओर से १२अक्तूबर से परीक्षाएं ली जानेवाली थी. लेकिन ऐन मौके पर विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से परीक्षाए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. जिससे परीक्षा देने के लिए उत्सुक नजर आनेवाले छात्रों की परेशानी बढ़ गई.परीक्षा से होनेवाले तकनीकी खामियों को दूर कर परीक्षा का नया टाइम टेबल जल्द से जल्द घोषित किया जाए. अन्यथा युवा सेना की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. निवेदन सौंपते समय युवा सेना के तहसील प्रमुख शिवराज चौधरी, मनोज टेकाडे, अंकुश सोलव, पंकज मानकर, विपिन ढोंगे, चेतन पाचघारे, श्रेयस कलस्कर, अमर अटालकर, अक्षय कलाने मौजूद थे.