रिध्दपुर/प्रतिनिधि दि.११ – स्थानीय जिला परिषद उर्दू स्कूल के पहले दिन छात्रों का प्रवेश होने पर उनका स्वागत किया गया.
बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से बीते 2 वर्ष से स्कूलें बंद कर दी गई थी, लेकिन अब कोरोना प्रभाव कम होने के बाद सरकार ने फिर से स्कूल खोलने के आदेश दिये है. स्कूलें शुरु होने के बाद छात्रों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है. छात्रों की खुशी को दुगुना करने के लिए गांव के स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से छात्रों व शिक्षकों का स्कूल के पहले दिन सत्कार व स्वागत किया गया. इस समय जिप उर्दू स्कूल के मुख्याध्यापक जमील सर, अनवर सर, दानिश सर, ऐहफाज सर व जिला परिषद उर्दू प्रबंधन समिति अध्यक्ष अहादभाई मौजूद थे.