अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा शाला में विद्यार्थियों ने की अतंरिक्ष की सैर

जेवड नगर में बालगोपाल बडे प्रसन्न

अमरावती/ दि. 11-मराठी विज्ञान परिषद और मनपा प्राथमिक और माध्यमिक शाला जेवड में विद्यार्थियों को अंतरिक्ष की सैर का अवसर मंगलवार शाम जब आधुनिक दूरबीन से आकाश निरीक्षण का कार्यक्रम लिया गया. विज्ञान परिषद के प्रा. प्रवीण गुल्हाने, शिक्षाधिकारी प्रकाश मेश्राम, विज्ञान लेखक सुकल्प कारंजेकर, ज्योति बनसोड और प्रफुल्ल अनिलकर प्रमुखता से उपस्थित थे.
शौकिया खगोल अध्ययनकर्ता विजय गिरूलकर और विज्ञान परिषद के सचिव सुशील दत्त बागडे, वैभव अनासाने, डॉ. दिलीप बडगुजर ने विद्यार्थियों को आकाश निरीक्षण के बारे में बताया. 400 छात्र-छात्राओं ने दूरबीन से आकाश का निरीक्षण किया. विविध ग्रह और तारे बेहद करीब देखकर विद्यार्थी रोमांचित हो गये थे. उनके आकाश निरीक्षण ज्ञान में बढोत्तरी हुई. मनपा शाला में पहली बार इस प्रकार का उपक्रम लिया गया. मुख्याध्यापिका वंदना सावजी, सहायक शिक्षक प्रशांत नालसे, चंचल दातीर, वैशाली बुटे, किरण नालिंदे, सोनाली चापके, हर्षा दिवे, रूबीना शेख, शिरिष फसाटे, किरण शेंडे, प्रिया मरोडकर, भूषण वाघ, आकाश पोंगले ने प्रयत्न किए.

Back to top button