अमरावतीमुख्य समाचार

छात्रों को रखा गया वेतन से वंचित

फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज की शिकायत

* डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाकर दिया धोखा

अमरावती/ दि.7- शहर के कैम्प एरिया में स्थित आयओएन डिजीटल सेंटर आयओ-2 में काम करने वाले छात्रों को 45 दिनों से वेतन नहीं दिया गया है. जिसके चलते छात्रों ने संबंधित सेंटर के संचालक के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि, आरओएन डिजीटल सेंटर में तकरीबन 25 छात्र काम करते है, लेकिन बीते चार महिनों से इन छात्रों को एक भी रुपया नहीं दिया गया है. यहां पर काम करने वाले सभी छात्र जरुरतमंद परिवार से नाता रखते है. 525 रुपये मेहनताना से यह छात्रा सुबह 6 से शाम 6.50 बजे तक नियमित काम करते है, लेकिन बीते चार महिनों से इन छात्रों का वेतन नहीं दिया गया है. वेतन मांगने पर गालीगलौज या फिर धमकियां दी जा रही है. जिससे यह सभी छात्र परेशान हो चुके है. इसलिए सभी का वेतन जल्द से जल्द कराये जाए, इस आशय की मांग को लेकर निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय कुलदीप ठाकरे, विजय मोहोड, पूर्वा वर्‍हेकर, संकेत फड, ममता ठाकरे, दीक्षा ढोके, निधी वानखडे, वैशाली दाभाडे, जय गवई, चेतन गावनेर, प्रशिक खडसे, चक्रधर तायडे, कुणाल गजभिये, सुशांत भटकर, समीर ढोके, दर्शना खडसे, सुशांत मालधुरे, वैभव भटकर, वैशाली साबले, योगेश यावले, शुभागी शेजव, प्रियंका वासनिक, प्रिया गवई, सुचित भुंबर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button