अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों को सिखाया राखी बनाना

मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय का उपक्रम

अमरावती/दि.19– श्री बाबाराव सार्वजनिक शिक्षण संस्था तलवेल द्बारा संचालित प्रभु कॉलोनी स्थित मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय में विद्यार्थियों की कला व गुण को बढावा देने विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें शनिवार को विद्यार्थियों को राखी बनाना सिखाया गया. शाला के कक्षा 5 से 8 के विद्यार्थियों के लिए इस उपक्रम का आयोजन किया गया था. जिससे विद्यार्थियों ने बडे प्रमाण में सहभाग लिया.
कक्षा 5 के शिक्षक धीरज उसरबर्से, कक्षा 6 की शिक्षिका मयुरा कांडलकर, कक्षा 7 के शिक्षिक नीलेश विधले, कक्षा 8 के शिक्षक रविंद्र सोलंके व पर्यवेक्षक अतुल देशमुख के मार्गदर्शन में स्वयं विद्यार्थियों ने राखियां तैयार की. समय मुख्याध्यापक मनोज तीरमारे ने विद्यार्थियों को कार्यानुभव विषय अंतर्गत लिए गये उपक्रम से पर्यावरणपूरक संस्कृति का जतन करने का संदेश दिया. साथ ही बाजार से महंगी राखियां न खरीदकर स्वयं तैयार की गई राखियों का ही इस्तेमाल रक्षाबधंन पर करें, ऐसा आग्रह किया गया. विद्यार्थियों द्बारा इस उपक्रम को उत्सस्फुर्त प्रतिसाद दिया गया, ऐसी जानकारी रविंद्र सोलंके ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी.

Related Articles

Back to top button