अमरावती

कोरोना काल में परिवार प्रमुख गंवाने वाले छात्रों शिक्षा शुल्क माफ करें

कुणाल ढेपे की मांग, मंत्री मुनगंटीवार को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.19- कोरोना महामारी ने कई लोगों ने अपनी चपेट में लिया. जिससे कई परिवारों पर संकट आ गया. कोरोना काल में अभिभावक तथा कर्तापुरूष खो चुके परिवार के बच्चों का शिक्षा शुल्क माफ करने की मांग कुणाल ढेपे ने कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से की. इस दौरान मंत्री मुनगंटीवार से हुई चर्चा में ढेपे ने बताया कि, परिवार प्रमुख कोरोना की चपेट में आने से परिवार संकट में आ जाता है. आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है. ऐसे परिवार के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करना चुनौती के समान है. स्नातक व स्नातकोत्तर पढाई पूर्ण होने तक उनका शिक्ष शुल्क माफ होना चाहिए. हालांकि सरकार ने माता-पिता का कोरोना से निधन होने उनके बच्चों के शिक्षा की जिम्मेदारी ली है. इसी तरह कोरोना के कारण परिवार के मुख्य सदस्य को खोने वाले परिवारों को भी सरकार राहत प्रदान करें, यह मांग की गई.

Related Articles

Back to top button