* जेसीआई अमरावती सेंचुरियन महिला समूह एवं पुलिस आयुक्तालय का सहयोग
अमरावती/दि.19-बृजलाल बियानी साइंस कॉलेज छात्रों के लिए साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस आयुक्तालय ऑफिसर ताहिर अली सैयद ने प्रशिक्षण लिया. छात्राओं को जागरुक करते विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया. उन्होंने अपने संबोधन से फ्रॉड से बचने के लिए विभिन्न उपाय बताए. 235 छात्रों ने इसका लिया लाभ.
जेसीआई अमरावती सेंच्युरियन संगठन व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है. लेडीज ट्रियो डेस्क के अंतर्गत जेसीआई अमरावती सेंच्युरियन महिला समूह एवं पुलिस आयुक्तालय अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में हेल्पलाइन बोर्ड बैनर का विमोचन किया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित बियानी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.डी. एस.धोत्रे एवं वी. एस. टोंडरे का फ्लोरल वेलकम महिला समूह चेयर पर्सन कशिश जेसवानी ने किया. पुलिस आयुक्तालय के ताहिर अली एवं जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के फाउंडर प्रेसिडेंट सीए मयूर झंवर का स्वागत वाइस जॉन प्रेसिडेंट डॉ. आदित्य मारकंडे जी ने किया. इस अवसर पर शीतल हेडा, सोनल पच्चीगर, दीपा लड्ढा, चेताली जवंजाल, पलक पच्चीगर, कुणाल जेसवानी उपस्थित थे. छात्रों के साथ सभी शिक्षक एवं कार्यकारिणी ने इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ लिया. अंत में साइबर हेल्पलाइन नंबर्स बुकलेट डिस्ट्रीब्यूट किया. इस प्रकल्प के लिए जेसीआई सेंचुरियन प्रेसिडेंट अनिरुद्ध राठी, अध्याय के मार्गदर्शक राजेश खंडेलवाल, संजय लड्डा, उमेश पनपालिया, गोपाल राठी, मयूर झंवर, डॉ. सागर धनौरकर, राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया, डॉ. आदित्य मार्कंडेय, सुनीता खंडेलवाल, जयश्री लड्ढा, ज्योति पनपालिया, शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झंवर, शीतल हेड़ा, अर्चना बजाज एवं पूरी टीम ने बधाई दी.