अमरावतीमुख्य समाचार

कृषि सहायक पद की परीक्षा से छात्र रहेंगे वंचित

सोपान कनेरकर ने भेजा निवेदन

अमरावती/ दि.12 – डॉॅ.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के कृषि सहायक पद की 47 सीटों के लिए 14 नवंबर को परीक्षा होने वाली है. इस परीक्षा के लिए राज्यभर के तकरीबन 6500 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन दाखिल किये है, लेकिन हाल की घडी में रापनि के कर्मचारी हडताल पर डटे हुए है. जिसके चलते बस सेवाएं बंद है. ट्रेने भी सीमित ही चल रही है. जिससे हजारों छात्र इस परीक्षा से वंचित रह सकते है. इसलिए यह परीक्षाएं आगे बढाने की मांग छात्रों सहित सोपान कनेरकर ने राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजा है.
निवेदन में बताया गया है कि, अकोला के डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के 47 कृषि सहायक पद की भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. इसके लिए राज्यभर से छात्रों के आवेदन मंगाये गए है. लगभग 6500 छात्रों ने कृषि सहायक पद के लिए विद्यापीठ के पास आवेदन किये थे. जिसके तहत कृषि विद्यापीठ प्रशासन की ओर से 14 नवंबर को अकोला के कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी, लेकिन रापनि कर्मियों के हडताल के चलते बस सेवा बंद है. वहीं कोरोना के चलते रेलवे विभाग ने भी विशेष ट्रेने ही शुरु की है. वहीं पैसेंजर ट्रेने बंद है. जिसके चलते छात्र परीक्षा देने के लिए कैसे पहुंचेंगे, यह चिंता सता रही है, इसलिए परीक्षाएं आगे बढाने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button