शाला विद्यालय बंद फिर भी विद्यार्थियों को मिलेगा गणवेश
जिप शाला अंतर्गत ६४.३८६ लाभार्थी विद्यार्थियों को होगा लाभ
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – कोरोना का सबसे अधिक असर शिक्षा क्षेत्र को हुआ है. मार्च महीने से सभी शालाएं बंद है. शासन द्वारा जवाबदारी निभायी जा रही है. जिसमें विद्यार्थियों को पोषक आहार का वितरण किया जा रहा है. साथ ही उन्हें गणवेश का भी वितरण किया जाएगा. दीपावली पर्व पर विद्यार्थियों के लिए गणवेश का प्रावधान रखा गया है. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर राज्य सरकार द्वारा अनेको विकास कार्यो की कटौती की गई है. शासन द्वारा सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित कार्यो की ओर ही अपना लक्ष्य केंद्रीत कर रहा था. शिक्षा के विषय में भी समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे थे.
जिसमें शालाएं बंद होने के पश्चात विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी. शिक्षा के संदर्भ में विविध उपक्रम भी चलाए जा रहे थे. जिसमें पोषक आहार का नियमित वितरण किया जा रहा था. शिक्षा अभियान अंतर्गत एक से आठ तक जिप शाला अंतर्गत शिक्षा ले रहे ६४.३८६ लाभार्थी विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से गणवेश वितरण किए जाएगें. जिसके लिए प्रति गणवेश के अनुसार ३०० रुपए के हिसाब से १ करोड १० लाख रुपए अनुदान जिला परिषद को दिया जाएगा. जिसमें शला व्यवस्थापन समिति के माध्यम से गणवेश का वितरण किया जाएगा.