अमरावती

कोडेथॉन प्रश्नमंजूषा में विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार

रायसोनी विद्यापीठ के एमसीए विभाग का आयोजन

अमरावती/दि.21– जी.एच. रायसोनी विद्यापीठ अमरावती के एमसीए विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तकनीकी शिक्षा पर आधारित केडोथॉन-2022 प्रश्नमंजूषा का आयोजन हाल ही में किया गया था. सेमीनार सभागृह में आयोजित इस प्रश्नमंजूषा में कुल 206 विद्यार्थी सहभागी हुए. इसमें ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय, के.एल. कॉलेज, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अभियांत्रिकी महाविद्याल, विद्याभारती महाविद्यालय व रायसोनी विद्यापीठ के एमसीए के विद्यार्थियों का सहभाग था.
दिनभर विविध फेरियों में चली प्रश्नमंजूषा का उद्घाटन स्टुडंट वेल्फेयर डीन प्रो. प्रशांत अवचट की उपस्थिति में किया गया. इस समय मंच पर विद्यापीठ के रजिस्ट्रार प्रो. स्नेहिल जयस्वाल, प्रा. विजय गढीचा व प्रा. डॉ. शैलेश ठाकरे उपस्थित थे. प्रश्नमंजूषा में तीन हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार रिया संजय चाहेल ने व दो हजार का द्वितीय पुरस्कार प्रियंका सुनील पारधी ने प्राप्त किया. एक हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार विलास तराले ने हासिल किया. सभी सहभागी स्पर्धकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
इस समय शिक्षक समन्वयक के रुप में डॉ. शैलेश ठाकरे, डॉ. अमित गायकवाड़ व प्रणव धाबर्डे ने व विद्यार्थी समन्वयक के रुप में सौरभ दिंडोकार, वैष्णव मांडोकार, योगिता भोयर व वैष्णवी म्हात्रे ने काम देखा. कार्यक्रम का संचालन सौरभ दिंडोकार ने व आभार प्रदर्शन पवन खरसाने ने किया.

Related Articles

Back to top button