अमरावतीमहाराष्ट्र

अबॅकस, वेदिक गणित स्पर्धा में छात्रों ने मारी बाजी

रुद्राय इन्स्टीट्यूट के नौनिहालों का सुयश

अमरावती/दि.21-मेगा माईंड एजुकेशन द्वारा आयोजित विभागीय तथा राज्यस्तरीय अबॅकस और वेदिक गणित स्पर्धा के नतीजे हाल ही में घोषित हुए है. स्पर्धा के विजेताओं को रविवार 18 अगस्त को जयस्तंभ चौक स्थित अग्रसेन भवन के कार्यक्रम में पुरस्कार, प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर नवाजा गया. इसमें रुद्राय अबॅकस और वेदिक गणित इन्स्टीट्युट के विद्यार्थियों ने बाजी मारकर सफलता हासिल की. बेसीक रिजनल लेव्हल झिरो में प्रथम अनविता शेष, द्वितीय मृणमयी गुल्हाने, विश्वराज पाटील, देवांशु बानसकर, समृध्दी देय व तृतीय स्थान धैर्य शेटे ने प्राप्त किया. कॅटेगीरी ए स्टेट में प्रथम अंकुश घोराल, आयुष गुप्ता व उत्कर्ष बाबरेकर व स्वराज घोंगडे, वेदिक लेव्हल 1 में प्रथम गुंजन गुल्हाने व द्वितीय स्थान पर इशा पारेख ने प्राविण्यता प्राप्त की है. इन विजेताओं को मेगा माईंड एज्युकेशन के डायरेक्टर मनोज जावरे व किरण जावरे के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन रुद्राय अबॅकस और वेदिक गणित इन्स्टीट्युट की संचालिका श्रध्दा ढाकुलकर ने किया.

Related Articles

Back to top button