अमरावती

चांदूर बाजार पुलिस थाने में विद्यार्थियों के लिए अभ्यासिका

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को हो रहा लाभ

*चांदूर बाजार/ दि.9– पुलिस स्टेशन परिसर में पूर्व राष्ट्रपती डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर सुसज्ज वाचनालय का निर्माण करवाया जाए. जिससे स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को लाभ हो इस उद्देश्य को लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी पोपट अबदागिरे के मार्गदर्शन में थानेदार सुनील किनगे ने पुलिस स्टेशन परिसर में विद्याथियों के लिए सुसज्ज अभ्यासिका की संकल्पना रखी थी. जिसमें पुलिस थाना परिसर में अभ्यासिका स्थापित की गई.
अभ्यासिका का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को हो रहा है. जो विद्यार्थी आर्थिक परिस्थिति के अभाव में स्पर्धा परीक्षा के लिए कोचिंग क्लास नहीं लगा सकते किंतु उनका स्पर्धा परीक्षा के प्रति आकर्षण है इन सभी बातो का विचार करते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन ने जिले की प्रत्येक तहसील मुख्यालय के पुलिस स्टेशन में अभ्यासिका शुरु करवायी थी. अभ्यासिका ग्रामीण क्षेत्रों विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त साबित हो रही है. अभ्यसिका में विविध पुस्तकें उपलब्ध करवाकर दी गई है. शहर के सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिकों के माध्यम से भी पुस्तकें उपलब्ध है जिसका लाभ विद्यार्थी उठा रहे है.

Related Articles

Back to top button