अमरावती

समता विद्यालय के छात्रों का अध्ययन दौरा

परतवाडा/दि.28– परतवाडा से समीपस्त स्थित समता विदयालय चमक बु., अचलपुर इस स्कूल के छात्रों के लिए शैक्षणिक दौरा आयोजित किया गया. कक्षा 8,9,10 इन तीनों कक्षा के भुगोल विषय अंतर्गत प्रकल्प भेंट दौरा आयोजित किया गया. अभ्यासक्रम नुसार मृदा, वनस्पति, मौसम, इन मुद्दों पर विचार कर प्रत्येक मुद्दे का आकलन होना चाहिए यह उद्देश्य मुख्याध्याक अरविंद अपाले ने रखा. बोर्डी में उंचे क्षेत्र में श्मशानभूमि है. लेकिन डॉ.अंबाडकर ने पौधारोपण कर इस परिसर का सौंदर्यीकरण किया. तथा इसे पर्यटन योग्य बनाया. छात्रों को इस प्रकल्प भेंट संबंध में सुधीर सावरकर ने जानकारी दी व नियम समझाया. इस अध्ययन दौरे के लिए शिवानी पवार, प्राची वानखडे, दीपाली आखुड, श्वेता पवार, सायली पुंडकर, प्रतीक्षा गुलधे, स्नेहा साबले, ऋतुजा बेलोरकर, आकांक्षा भोसले, ऋतीका भानेगे, प्रीति भानगे, श्रावणी धुलधर, राणी लांडे, धनश्री देवाते, नैतिक लांडे, लकी पुंडकर, विकी पुंडकर, ओम डाहे, गौरव भांनगे, तेजस बेलोरकर, विजय पारीसे, मनीष वाटाणे, गोपाल नेवारे, यश भानगे, दक्ष मोरे, प्रथमेश उईके, सुमित खांडेकर, मोहित शहाणे, हर्ष गाठे, मोहित मसने, स्वराज नाथे, विजय कांडलकर,काशीनाथ तायडे ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button