अमरावतीमहाराष्ट्र

मनोचिकित्सा अभ्यासक्रम के छात्रों का अध्ययन दौरा

नशामुक्ति व पुनर्वसन केंद्र को दी भेंट

अमरावती/दि.2-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग अंतर्गत समुपदेशन और मनोचिकित्सा अभ्यासक्रम के छात्रों ने हाल ही में बाबा व्यसनमुक्ति और पुनर्वसन केंद्र को भेंट दी. इस भेंट दौरान उन्होंने केंद्र के मरीज व व्यवस्थापन प्रक्रिया का विस्तृत अभ्यास किया. तथा डॉ. श्रीकांत देशमुख द्वारा स्थापित किए गए इस पुनर्वसन केंद्र की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस समय डॉ. पंकज वसाडकर ने मद्यपान के दुष्परिणाम, नशामुक्ति प्रक्रिया की जरूरत और मानसशास्त्रीय दृष्टिकोन इस विषय पर मार्गदर्शन किया. संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल के मार्गदर्शन में व प्रा. स्नेहल वानखडे के सहयोग से यह दौरा सफल हुआ.

Back to top button