महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कंपनी नागपुर में विद्यार्थियों का अभ्यास दौरा
बै. आर. डी. आई. के व एन. के. डी. महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती /दि.15– स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित बै. रामराव देशमुख कला, इंदीराजी कापडिया वाणिज्य, न्यायमूर्ति कृष्णराव देशमुख विज्ञान बडनेरा महाविद्यालय द्वारा शनिवार 22 मार्च को महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कंपनी नागपुर के आटो मोबाइल उत्पादन यूनिट को भेंट दी गई. भेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों को वाहन निर्मिति का प्रत्यक्ष अनुभव देना था. इस अवसर पर कंपनी व्यवस्थापन द्वारा स्वागत किये जाने पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कंपनी की जानकारी दी.
साल 2010 से महिंद्रा कंपनी ट्रैक्टर का निर्माण करने वाली पहले नंबर की कंपनी बन चुकी है. आज भी कंपनी का मानांकान कायम है. एक टैक्टर तीन मिनट में इस प्रकार से उत्पादित होता है तथा महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर 40 देशों में निर्यात किये जाते है. इस पर मार्गदर्शन किया गया है. अभ्यास दौरे के दौरान विद्यार्थियों ने वेल्डिंग, इंजन असेंबली और अंतिम जांच जैसे वाहन निर्मिति के महत्वपूर्ण चरण का निरीक्षण किया. अभ्यास दौरे में वाणिज्य व्यवस्थापन शाखा के 50 विद्यार्थियों का समावेश रहा.