हंसते खेलते की पढाई, बनना है पिता समान लॉयर
सांची और राची राठी बहनें मेरिट में
अमरावती/ दि. 27- शहर के प्रसिध्द लॉयर प्रकाश राठी की सुपौत्री और एड. राजेश राठी की जुडवां सुपुत्रियों राची और सांची राठी ने 94% से अधिक अंक प्राप्त कर कक्षा 10 वीं राज्य बोर्ड की एक्जाम में शानदार सफलता प्राप्त की है. दोनों ही बेटियां अपने दादा और पिता की तरह लॉयर बनने की तमन्ना रखती है. उन्होंने अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि हंसते खेलते बगैर कोई प्रेशर लिए अध्ययन किया. शायद इसी से शानदार सफलता मिली है. उल्लेखनीय है कि राची -सांची के दादाजी शहर के अग्रणी शिक्षा संस्था ब्रजलाल बियाणी समिति के सचिव रहे हैं. दोनों अपनी सफलता का श्रेय दादी वीणा प्रकाश राठी, माता पिता एड राजेश और साक्षी के साथ ही शिखर के संचालक एवं ्रफ्रांसिस पटेल सर, जोशी मैडम, व्यास मैडम और होलीक्रॉस स्कूल की अध्यापिकाओं को देती हैं. राची सांची ने लॉ की पढाई के साथ ही बिजनेस मैनेजमेंट की भी पढाई करने की इच्छा व्यक्त की है. दोनों ने कत्थक विशारद का पांचवा लेबल प्राप्त किया है. खाना बनाना, नृत्य, कला और हस्तकला में भी एड. राजेश राठी की इन लाडली मेधावी बेटियों को अपार रूचि हैं. अपनी शालेय शिक्षा में वे सदैव एक्टीव रही है.