गले पर चाकू रखकर लूटा 1.10 लाख रुपए का माल
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर की घटना
अमरावती /दि.13– ‘तू वेदांत का बाप है क्या?’ ऐसा कहते हुए गले पर चाकू रख एक 57 वर्षीय व्यक्ति को लूट लिया गया. दोनों अनजान आरोपियों ने इस व्यक्ति के गले पर चाकू लगाकर उसके पास से 60 हजार रुपए मूल्य का 20 ग्राम की सोने की चैन, 30 हजार रुपए मूल्य की 10 ग्राम की अंगूठी, मोबाइल और नकद राशि सहित कुल 1 लाख 9 हजार 500 रुपए का माल लुटकर आरोपी भाग गए. 11 जनवरी की रात 8.15 से 8.30 बजे के दौरान यह घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर में घटित हुई.
इस प्रकरण में केशव त्र्यंबक गोस्वामी की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि, गोस्वामी के परिवार के सदस्य पुणे गए है. इस कारण केशव घर पर अकेले ही थे. रात 8.15 बजे के दौरान वह डाईनिंग टेबल पर खाना खा रहे थे. उस समय कोई तो भी पीछे से आया रहने का अनदेशा होने पर केशव ने पलटकर देखा तब उन्हें एक 30 वर्ष की आयु का अनजान युवक दिखाई दिया. कुछ समझने के पूर्व ही उसने गोस्वामी को साडी से बांध दिया और बेदम मारपीट की. इस मारपीट में केशव गोस्वामी घायल हो गया. उस अनजान आरोपी ने गोस्वामी के गले पर चाकू लगाकर सोने के आभूषण सहित मोबाइल व नकद राशि लूट ली.
* दूसरे ने खोली आलमारी
करीबन 32 वर्ष के आयु के दूसरे आरोपी ने गोस्वामी के घर की आलमारी खोलकर उसमें का साहित्य देखा. लेकिन हाथ में कुछ न लगने से उसने सारा सामान अस्तव्यस्त कर दिया. इस घटना की जानकारी रात 10 बजे के दौरान गाडगे नगर पुलिस को मिलते ही थानेदार ब्रम्हागिरी तत्काल अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. श्वानपथक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी सहायता ली गई. पुलिस को आरोपी गोस्वामी के बेटे के परिचित रहने का संदेह है अथवा आरोपियों ने गोस्वामी के घर की रेकी की रहने का भी अनुमान है. पुलिस उस दिशा में जांच कर रही है.