अमरावती

उपनिबंधक कार्यालय ने महात्मा फुले बैंक का चुनाव कार्यक्रम किया घोषित

25 दिसंबर को होगा मतदान

* 22 से 29 नवंबर तक स्वीकारे जाएंगे नामांकन
अमरावती/दि.23– महात्मा फुले अर्बन को-ऑप. सहित महाराष्ट्र राज्य आईटीआई निर्देशन कर्मचारी, सहकारी पतसंस्था का चुनाव कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. इसके लिए 22 से 29 नवंबर तक नामांकन स्वीकारे जाएंगे, बैंक और संस्था के लिए 25 दिसंबर को मतदान तथा बैंक की मतगणना 26 दिसंबर को होगी. जबकि पतसंस्था की उसी दिन अर्थात 25 दिसंबर को मतगणना होगी. उपनिबंधक कार्यालय की ओर से इससे पूर्व जिजाऊ बैंक सहित म.फुले बैंक व आईटीआई कर्मचारी पतसंस्था की अंतिम मतदाता सूची 10 नवंबर को प्रकाशित की जा चुकी है. जिसके कारण पहले चरण में म. फुले बैंक व आईटीआई कर्मचारी पतसंस्था का कार्यक्रम उपनिबंधक कार्यालय की ओर से घोषित किया गया.
दोनों संस्थाओं के लिए 22 से 29 नवंबर के दौरान प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे. इन आवेदनों की 30 नवंबर को छंटनी की जाएगी. 1 दिसंबर को पात्र नामांकन आवेदनों की सूची प्रकाशित की जाएगी. 1 से 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. जिसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची व चुनाव चिह्न का वितरण 18 दिसंबर को किया जाएगा. पश्चात 25 दिसंबर को बैंक और पतसंस्था के लिए प्रात: 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. बैंक की मतगणना 26 दिसंबर को जबकी पतसंस्था की मतगणना उसी दिन अर्थात 25 दिसंबर को होगी.

Related Articles

Back to top button