![DCPE-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210210-WA0008-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्बारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन यहां पर राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्बारा सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डिसीपीई के प्राचार्य डॉ. के.के. देबनाथ ने की थी. इस अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया.
इस समय राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रा. महेंद्र लोणकर, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रा. किरण गायकवाड, डॉ. उपाध्याय, डॉ. दिनानाथ नवाथे, डॉ. संजय मडावी, डॉ. धनंजय विटालकर, प्रा. ललित शर्मा, प्रा. विलास दलाल, प्रा. संदीप इंगोले, प्राध्यापिका शालिनी देवले तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. आशीष हाटेवार ने किया.