भारतीय महाविद्यालय अमरावती के पूर्व विद्यार्थी सुभाष कोटेचा भारत भूषण अवार्ड से सम्मानित
दिल्ली के एसोसिएट नेशनल एंटी हरासमेंट फाउंडेशन ने भोपाल में आयोजित समम्मेलन में नवाजा
अमरावती/दि.10- केंद्र सरकार द्वारा एसोसिएट नेशनल एंटी हरासमेंट फाउंडेशन दिल्ली द्वारा भोपाल में आयोजित सम्मेलन में मानव सेवा के लिए भारतीय महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी सुभाष कोटेचा को प्रमुख अतिथि मेजर जनरल रावत एवं अभिनेता एव गीतकार अरुण बख्शी के हाथों भारत भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया. भारत मे कुल 45 लोगो को विविध क्षेत्र में कार्य करने पर सम्मानित किया गया.
नागपुर शहर में मानव सेवा के लिये अग्रणी संस्था सर्व मानव सेवा संघ के वे संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य है. पिछले 25 वर्षों से मानव सेवा का काम निरंतर कर रहे हैं. जिसमें हार्ट की सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, किडनी स्टोन की सर्जरी निशुल्क करके देते हैं. एमआरआई, सीटी स्कैन, में 50 प्रतिशत डिस्काउंट दवाइयों में 20 से 30 परसेंट का डिस्काउंट विविध प्रकार के अन्य ऑपरेशन कम से कम या सरकारी सहायता से करके देते हैं. सर्व मानव सेवा संघ की छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं विदर्भ में 78 शाखाएं हैं. जिसके माध्यम से विविध क्षेत्र से निराधार, निराश्रित गरीब मरीज नागपुर शहर में आते हैं जिनकी तन मन और धन से सेवाएं सुभाष कोटेचा पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं. मानव सेवा संघ के सभी पदाधिकारी सदस्य एवं मित्र परिवार ने कोटेचा को भारत भूषण अवार्ड मिलने पर हर्ष व्यक्त किया एवं खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी.