प्रतिनिधि/दि.७
अमरावती – स्थानीय मनपा के विषय समिती सभापति पद के चुनाव अब भी लटके पडे है, क्योंकि संभागीय आयुक्तालय की ओर से चुनाव की तारीख ही नहीं मिली है. ऐसे में ये चुनाव कब होंगे, इसे लेकर अनिश्चितता कायम है. बता दें कि, मनपा के विधि, शहर सुधार, महिला व बालकल्याण तथा शिक्षा इन चार विषय समितियों पर विगत २० जुलाई को हुई आमसभा में ९-९ सदस्यों की नियुक्ती की गई थी. जिसके बाद मनपा प्रशासन द्वारा विषय समिती सभापति पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संभागीय आयुक्त को पत्र भेजकर चुनाव की तारीख तय करने का निवेदन दिया गया. किंतु संभागीय आयुक्त द्वारा अब तक इस पत्र का उत्तर नहीं दिया गया है. उल्लेखनीय है कि, लॉकडाउन संबंधी नियमों के चलते राज्य की सभी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव रूके पडे है. इसी वजह के चलते मनपा की विषय समितियों के सभापति पद के चुनाव को लेकर संभागीय आयुक्तालय द्वारा फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया.