अमरावती/दि.20 – मनपा के चुनाव को केवल दो माह बाकी होने पर विषय समिति के सदस्यों की नियुक्ति का कार्यक्रम प्रशासन की ओर से लिया गया. है. सत्ताधारी पार्टी ने नये सदस्य नियुक्त करने का विचार करने पर भी अभी तक निर्णय नहीं होने का कहा जा रहा है.
महापालिका विधि, महिला व बालकल्याण शहर सुधार व शिक्षा समिति की मुदत खत्म होने जा रही है. नई समिति गठित करने के लिए प्रशासन ने आमसभा के सामने विषय रखा है. प्रत्येक विषय समिती में नये सदस्य है . संख्या बल के आधार पर सबसे अधिक पांच सदस्य सत्ताधारी भाजप के चुने जाते है. जिसके कारण इस समिति पर भाजपा का वर्चस्व रहता है. कांग्रेस के दो तथा सेना व एमआयएम व शिवसेना के प्रत्येक का एक सदस्य मार्च में समाप्त होने पर है. नियोजित कार्यक्रमानुसार फरवरी में चुनाव लेने की चुनाव आयोग की तैयारी है. ओबीसी आरक्षण के मुददे पर वह स्थगित होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. इस दौरान इन सभी संभावना की पृष्ठभूमि पर विषय समिति सदस्यों की नियुक्ति का विषय प्रशासन आमसभा में भेजा है. नियमानुसार महापालिका सभागृह में समयावृध्दि न मिलने से चुनाव स्थगित हुए फिर भी विषय समिति अस्तित्व में नही रहेगी. जिसके कारण केवल कुछ दिनों के लिए नई समिति गठित करने की मानसिकता राजनीति पार्टी की नहीं. किंतु इच्छुक सदस्यों की नाराजी न रहे , इसके लिए नये नाम भेजने का प्रयोग करेंगे, ऐसा पार्टी नेता तुषार भारतीय ने कहा है. पुराने सदस्यों को ही नियमित रखने का विचार करने का विरोधी पार्टी नेता बबलू शेखावत ने कहा है. जिसके कारण यह विषय केवल औपचारिक ही रहेगा.