मामलों का निपटारा होने की दृष्टि से साफ रिपोर्ट पेश करें
संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने दिए निर्देश

* विभागीय लोकशाही दिन में 21 मामलों पर सुनवाई
अमरावती/दि.16-लोकशाही दिन के लिए प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समयसीमा में कार्यवाही कर की गई कार्यवाही के संबंध में संबंधित आवेदनकर्ताओं को सूचित करना प्रशासन का काम है. इसके तहत सभी मामलों के संबंध में मुद्दे वार जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट तुरंत पेश करने के निर्देश संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने संबंधित विभागों को दिए. लोकशाही दिन में प्राप्त कुल 21 प्रकरणों पर चर्चा कर इसके तहत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित विभागों को दिए.
विभागीय आयुक्तालय के सभागृह में आयुक्त सिंघल की अध्यक्षता में कल लोकशाही दिन का कामकाज हुआ. इस समय अपर आयुक्त अजय लहाने, उपायुक्त संतोष कवडे, सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, नायब तहसीलदार श्यामसुंदर देशमुख सहित पुलिस, महापालिका, राजस्व, सहकार, कृषि जलसंधारण व उर्जा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए 7 स्वीकृत आवेदन, व 14 अस्वीकृत आवेदन ऐसे कुल 21 आवेदनों पर विस्तार से चर्चा विभागीय लोकशाही दिन में हुई.