अमरावती

नियोजित काम पूर्ण करने तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें

जिलाधिकारी सौरभ कयिार ने की जिला नियोजन की समीक्षा

अमरावती/दि.12– जिला नियोजन के मुताबिक नियोजित काम निश्चित कालावधि में पूर्ण करने के लिए तत्काल प्रस्ताव देने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने शुक्रवार को दिए.जिला वार्षिक योजना में खर्च व नियोजित काम की समीक्षा जिलाधिकारी ने नियोजन भवन में बैठक लेकर की. जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत मस्के समेत विविध विभाग प्रमुख तथा अधिकारी व कर्मचारी इस समय उपस्थित थे.
इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, धारणी एकात्मिक आदिवासी विकास विभाग के प्रकल्प अधिकारी रिचर्ड यान्थन तथा सभी जिलास्तरीय कार्यान्वित यंत्रणा उपस्थित थे. वर्ष 2022-23 में जिला वार्षिक योजना अंतर्गत किए गए मंजूर काम, प्राप्त निधि, हुआ खर्च, काम की वर्तमान स्थिति, उपयोगिता प्रमाण पत्र व निधि शेष रही तो उस बाबत स्पष्टीकरण, वर्ष 2023-24 के जिला वार्षिक योजना सर्वसाधारण अंतर्गत काम का नियोजन, स्पिल निधि मांग व नियोजित काम का बजट रकम समेत संपूर्ण प्रस्ताव मांगा गया. साथ ही उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री अमरावती जिले की अध्यक्षता में 18 जनवरी 2023 को हुई जिला नियोजन समिति की बैठक में उपस्थित हुए मुद्दों का संबंधित यंत्रणा की अनुपालन रिपोर्ट, जिला विकास प्रारुप तैयार करने के लिए जिलास्तरीय कार्यकारिणी समिति की समीक्षा आदि विषय पर इस बैठक में चर्चा की गई.
सौरभ कटियार ने वर्ष 2022-23 के हुए खर्च, काम की वर्तमान स्थिति, उपयोगिता प्रमाणपत्र बाबत जानकारी तत्काल जिला नियोजन समिति कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही वर्ष 2023-24 जिला वार्षिक योजना अंतर्गत मंजूर वित्तीय बजट 395 करोड़ निमित्त योजना अंतर्गत काम का प्रस्ताव सभी संबंधित यंत्रणा द्वारा 31 अगस्त तक प्रस्तुत करने की सूचना दी गई. जिला विकास प्रारुप बाबत प्रस्तुतिकरण किया गया. इस बाबत कटियार ने सभी जिलास्तरीय यंत्रणा को भी इसमें सुधार अथवा बदलाव रहा तो 14 अगस्त तक जिला नियोजन अधिकारी से संपर्क कर सुधार कर लेने के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button